Dussehra: हिमाचल प्रदेश में कुल्लू का मशहूर दशहरा 13 से 19 अक्टूबर तक मनाया जाएगा, प्रशासन उत्सव की तैयारियों में जोरशोर से जुटा है, अधिकारियों ने बताया कि हाल के सालों में दशहरा में शामिल होने वाले देसी-विदेशी सैलानियों की संख्या बढ़ी है, इसे देखते हुए सुरक्षा के खास बंदोबस्त किए जा रहे हैं।
उम्मीद है कि इस साल समारोह में राज्य भर में पूजी जाने वाली 300 से ज्यादा देवी-देवताओं की मूर्तियां लाई जाएंगी, कुल्लू के विधायक ने बताया कि पूरे हफ्ते चलने वाले उत्सव में 20 देशों के सांस्कृतिक दल अपने हुनर दिखाएंगे, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सीरीज 19 अक्टूबर को भव्य कार्निवल के साथ खत्म होगी।
एसपी कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि “दशहरा 2024 के लिए हमने निश्चित किया है कि मैक्सिमम फोर्स मिले, तकरीबन 1380 फोर्स हमारे पास अवेलिएबल होगा और 156 गजेटेड ऑफिसर भी अवेलिएबल होंगे। हमने पूरे जिले को 13 सेक्टरों में बांटा है और 9200 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इसके अलावा एंटी गुंडा और एंटी बैगर स्क्वाड भी बनाया है। अन्य विभागों के साथ हमने मीटिंग भी कर ली है और जो भी इश्यू आ रहे हैं उनको हल करने की हमने पूरी कोशिश की है। तीन क्यूआरटी टीमें तैनात की गई हैं और होम गार्ड की रेस्क्यू और रिलीफ की टीमें भी हमने गठित की हैं।”