Durga puja: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कई पूजा पंडाल अद्भुत हैं, इन्हीं में एक पूजा पंडाल की थीम है, एजुकेशन। इसे शहर के केस्टोपुर के मास्टर दा स्मृति संघ क्लब ने बनाया है।
पूजा समिति के मुताबिक सभ्य समाज बनाने में शिक्षा की अहमियत बताने के लिए इस थीम को चुना गया है। क्लब के सदस्य चंदन शर्मा ने कहा कि इस बार का हमारा जो थीम है, वो है सभ्यता का सुरक्षा कवच। तो इसमें जैसे आप देख सकते हैं कि हमारा पूरा जो थीम है वो एजुकेशन के ऊपर फोकस करके हम लोग कर रहे हैं। ये लास्ट ईयर से हमारा ये विचार आया था। वैसे करके पूरा टीम ने बैठकर, पूरा क्लब ने बैठकर सब कोई मतलब एक जगह पर आकर, फिर हमने ये तय किया था कि ये थीम होगा, क्योंकि हमें लगता है कि जो एजुकेशन सिस्टम है वो कोई भी सिविलाइजेशन का बैक बोन है। इसीलिए बहुत जरूरी है कि हम लोग एजुकेशन को हाईलाइट करें।
पंडाल बनाने वाले कारीगरों ने बताया कि शिक्षा को पंडाल की थीम बना कर खास संदेश दिया जा रहा है- सोशल मीडिया पर ज्यादा वक्त देने के बजाय किताबें पढ़ने में समय लगाया जाए, इस साल नवरात्रि तीन अक्टूबर से शुरू होगी। पंडालों में दुर्गा पूजा समारोह की शुरुआत नौ अक्टूबर से होगी।