Covid Cases: भारत में कोविड-19 के मामले पांच हजार के करीब पहुंच गए हैं, पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना के मामलों में तेजी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ताजा खबर मिलने तक देश भर में कोविड-19 के 4,866 मामले दर्ज किए गए। केरल, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं।
मई के आखिर से कोविड-19 मामलों में तेज बढ़ोतरी हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 22 मई को 257 मामले थे। 26 मई को इनकी संख्या बढ़कर एक हजार तक पहुंच गई।
हालांकि मामलों में तेज बढ़ोतरी हुई है, फिर भी जानकारों का कहना है कि इस वैरिएंट से संक्रमित मरीज को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है। आईसीएमआर पूर्व महानिदेशक डॉ. निर्मल कुमार गांगुली न कहा कि “अभी कोविड-19 का वायरस हर जगह है। ये इस मौसम में वापस आ जाता है। इसलिए जो स्ट्रेन घूम रहा था, वो अब वापस आ गया है। कुछ लोगों में कोविड संक्रमण के प्रति प्रतिरोधक क्षमता एक साल, डेढ़ साल तक रहती है, और लोगों ने वैक्सीन लेना बंद कर दिया है। इसलिए प्रतिरोधक क्षमता कम हो गई है। यही कारण है कि दुनिया भर में कुछ मामले सामने आने लगे हैं। मुख्य वैरिएंट अब भी ओमीक्रॉन वैरिएंट है, लेकिन Xe6 मुख्य वैरिएंट था। इसके कुछ उप-वैरिएंट स्पाइक प्रोटीन में परिवर्तन के साथ सामने आए हैं।”
“दो नए स्ट्रेन सामने आए हैं, एक NP1.8.1 है और दूसरा LX7 है। ये दोनों स्ट्रेन JN.1 के वेरिएंट हैं, लेकिन ये मुख्य स्ट्रेन नहीं हैं जो सर्कुलेट हो रहे हैं। गुजरात, कर्नाटक आदि में कुछ मामले सामने आए हैं, जिन्हें डब्ल्यूएचओ आमतौर पर चिंता या संदेह के दायरे में रखता है, लेकिन उन्होंने इन नए दो स्ट्रेन को इनमें नहीं रखा है। उनका कहना है कि उन्हें निगरानी में रखा जाना चाहिए।
आम तौर पर किसी भी श्वसन संक्रमण के लिए लक्षण एक जैसे होते हैं, बुखार होता है, आंखें लाल होती हैं, खांसी होती है, किसी भी वायरस के संक्रमण में नाक बहती है और मांसपेशियों में दर्द होता है। कोविड में दो लक्षण हैं जो इसे दूसरे श्वसन संक्रमणों से अलग करते हैं- स्वाद और गंध का नुकसान, यह हर किसी को नहीं होता। कुछेक को होता है। मुूख्य बात है कि आप भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाते हैं, तो आप मास्क पहनें, हाथ साफ करें।”
जानकार कहते हैं कि घबड़ाने की जरूरत नहीं है, लेकिन रोकथाम जरूरी है। मसलन, छींक या खांसी आने पर नाक और मुंह को ढंकना, भीड़ भरी जगहों में जाने से बचना, और साबुन से अच्छी तरह हाथ धोना, लोगों को मास्क पहनने और दूसरों से दूरी बनाए रखने की भी सलाह दी जा रही है।