Cloudburst: मंडी के राजबन गांव में बादल फटने से तीन की मौत, सात लापता

Cloudburst:  हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के पधर उप-मंडल में तेरांग के पास राजबन गांव में बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई और सात लापता हो गए। अधिकारियों ने बताया कि दो घर बह गए, जबकि एक घर ढह गया, 75 साल की चंडी देवी, 90 साल की चैत्री देवी और 80 साल की बैजरू राम के शव बरामद कर लिए गए हैं, 25 साल के राम सिंह की हालत गंभीर है।

स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर ने बताया कि कुल्लू के निरमंड, सैंज और मलाणा, मंडी के पधर और शिमला जिले के रामपुर में बादल फटने की घटनाएं हुईं। मौसम विभाग ने तीन जिलों कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में अलग-अलग जगहों पर मूसलाधार बारिश, आंधी और बिजली गिरने का “रेड अलर्ट” जारी किया है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि “रात को करीब 12 बजे बाढ़ आई, हमें पता ही नहीं चला। मेरे माता-पिता, मेरे छोटे भाई की पत्नी, उनकी बेटी, भाई और दो भतीजे वहां थे। करीब दो लोगों को टीम ने बचा लिया है, बाकी के बारे में किसी को पता नहीं है। मैं तो बाजार में था, मुझे तो फओन किया गया था कि बादल फट गया है। सुबह आए तो देखा कि घर बह गए थे, ये वाले मकान टूट गए थे। एक तो पूरी फैमली चली गई थी पूरी।”

इसके साथ ही कहा कि “जब हमें यहां से चिल्लाने की आवाजें आई तो तब हम भागकर आए, तो तब हमने यहां पर देखा कि लैंडस्लाइड होकर आया है बादल फट गया है। तीन-चार घर बह गए हैं तो उसमें से हमने एक लड़की को रेस्क्यू भी कर लिया तो बाकि मिसिंग है अभी। तीन की डेड बॉडी आज मिल पाई है बाकी अभी सात मिसिंग है आब देखते हैं कल क्या होता है। सर पूरी रात जागे है हम। लैंडस्लाइड हो रही थी तो हम माउंटेन में सेफ जगह पर रूके थे।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *