Climate Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलवायु शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे और भारत को कॉप-28 में जलवायु वित्त पोषण पर साफ रूपरेखा बनने की उम्मीद है।
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दुबई यात्रा को लेकर बताया कि भारत को दुबई में चल रहे सीओपी-28 में जलवायु वित्त पोषण पर साफ रूपरेखा पर सहमति बनने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन और तीन दूसरे उच्च स्तरीय कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए दुबई रवाना हो रहे हैं।
बता दें कि कॉप-28 एक ऐसा सम्मेलन है जिसमें विश्व के नेता, नीति निर्माता, वैज्ञानिक और कार्यकर्ता जलवायु परिवर्तन की बढ़ती चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए जमा होते हैं।
विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि “प्रधानमंत्री विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आज शाम को दुबई जाएंगे। कॉप-28 के अलावा प्रधानमंत्री तीन उच्च स्तरीय कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे, जिनमें से दो की सह-मेजबानी भारत से की जा रही है। हमें उम्मीद है कि जलवायु वित्त पर कॉप-28 में साफ रोडमैप पर सहमति होगी।”
इसके साथ ही क्वात्रा ने कहा कि जलवायु कार्रवाई के लिए भारत का दृष्टिकोण इसकी सभ्यता के लोकाचार से गहराई से जुड़ा हुआ है और यह हमारी महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय नीतियों में दिखाई देता है।