CBSE result: सीबीएसई ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं, परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बताया कि 12वीं की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने लड़कों से बाजी मार ली है।
लड़कों की तुलना में पांच फीसदी ज्यादा लड़कियों ने बोर्ड की परीक्षा पास की है, इस साल 88.39 प्रतिशत पास हुए हैं। पिछले साल 87.98 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे।
लड़कियों की बात करें तो 91.64 प्रतिशत छात्राएं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सफल हुई हैं, जबकि लड़कों का प्रतिशत 85.70 प्रतिशत रहा। ट्रांसजेंडर छात्रों का पिछले साल के 50 प्रतिशत के मुकाबले इस साल उनका रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है।
इस साल 1.15 लाख से ज्यादा छात्रों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए, 24,000 से ज्यादा छात्रों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा स्कोर किया है।
वहीं 1.29 लाख से ज्यादा छात्र-छात्रों की कंपार्टमेंट आई है, 12वीं क्लास में कुल 16,92,794 छात्र-छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा दी थी।