Blackout drill: भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में ब्लैक आउट किया गया, इसके तहत 15 मिनट तक बिजली गुल रही, इस एक्सरसाइज में लुटियंस दिल्ली भी शामिल थीं।
देशव्यापी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के तहत नई दिल्ली क्षेत्र में संसद, इंडिया गेट, प्रमुख प्रशासनिक भवन और कई दूतावासों में रात आठ बजे से आठ बजकर 15 मिनट तक अंधेरा किया गया। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) की तरफ से संचालित ब्लैकआउट का मकसद आपातकालीन और युद्धकालीन परिस्थितियों में बचाव करना था।
ये ब्लैकआउट ऑपरेशन अभ्यास का हिस्सा था, जिसे गृह मंत्रालय ने करने के निर्देश दिए थे। देश के अलग अलग शहरों में भी कुछ इसी तरह की तस्वीरें वक्त सामने आईं। राष्ट्रव्यापी सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के तहत बुधवार रात जयपुर में ब्लैकआउट किया गया। ऑपरेशन अभ्यास के तहत किए गए इस इमरजेंसी ब्लैकआउट में हवा महल से लेकर बड़ी चौपड़ तक सभी प्रमुख स्थलों पर लाइटें बंद कर दी गईं।
बिहार के अलग अलग शहरों मे भी ब्लैकआउट देखा गया, ब्लैकआउट के दौरान पटना के प्रमुख इलाकों की सरकारी इमारतें और प्रमुख चौराहे शामिल हैं जहां की बत्ती कुछ देर के लिए गुल हो गई। वाराणसी में रेलवे अधिकारियों की तरफ से बनारस लोकोमोटिव वर्क्स में 10 मिनट का ब्लैकआउट किया गया। प्रशासन ने लाउडस्पीकरों का उपयोग करके लोगों को ब्लैकआउट के बारे में सूचित किया, साथ ही परिसर और आसपास की सड़कों पर रोशनी बंद कर दी गई।
इससे पहले दिन में भी देश भर के अधिकारियों ने मॉक ड्रिल आयोजित की, लेकिन बिजली बंद करने की तस्वीरों ने हाई रिस्क और इमजेंसी सिचुएशन की तैयारियों को दिखाया।
सोनू कुमार, निवासी, पटना “पहले हम कभी नहीं देखे थे, ये अद्भुत था पहली बार था अनुभव में, जैसे देखा जाए कि कारगिल युद्ध जब हुआ था। उसके बाद हम लोगों की जेनरेशन के लिए ये पहली बार था, जब युद्ध का दर्शन हम लोगों को हो पा रहा है। ये हम लोगों की जेनरेशन के लिए काफी अच्छा है। हम लोग ब्लैकआउट का प्रदर्शन किए।”
अनिल कुमार, डीएम, अररिया “ब्लैकआउट के इस मॉकड्रिल को हमें करने का निर्देश प्राप्त था उसके आलोक में हम लोगों ने इस मॉक ड्रिल को कराया। इसमें हमने देखा कि जब सात बजे विद्युत आपूर्ति बंद की गई। सभी जगह सायरन बजने लगे उसके आलोक में सभी लोगों ने अपने घर के इंवर्टर भी बंद कर दिए बत्तियां भी बंद कर दीं।”
वाराणसी मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने कहा कि “ब्लैकआउट में जो बेसिक ड्रिल है उसमें सभी प्रकार की लाइटें बंद की गई हैं घर के अंदर भी जो लोग हैं उनसे भी अनुरोध किया गया है कि गैस के चूल्हा वगैरह ना चलाएं और जो जहां पर है वहीं पर गाड़ियों की लाइट वगैरह बंद करा दिया गया, क्योंकि रोशनी की वजह से शत्रु को ना दिखाई दे उसकी ड्रिल आज किया गया।”
अपर पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर एस. चिनप्पा ने बताया कि “यहां बीएलडब्यू में एक ब्लैकआउट का मॉक ड्रिल कराया गया है। और यहां के लोगों को इसके बारे में जागरुक किया गया है। अभी 10 मिनट का मॉक ड्रिल कराया गया था और जितनी भी रोशनी थी उसको बंद कराया गया था।”