Bengaluru: बेंगलुरू से कोच्चि जा रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के एक इंजन में आग लग गई, जिसके बाद बेंगलुरू में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई
बेंगलुरू इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की तरफ़ से कहा गया कि सभी यात्रियों और क्रू को निकाल लिया गया और कोई भी घायल नहीं हुआ, सूत्रों के मुताबिक टेक ऑफ करने के कुछ मिनट बाद ही आग का पता चल गया।
क्रू मेंबर ने एयर ट्रेफिक कंट्रोल को अलर्ट कर दिया और इसे इमरजेंसी घोषित कर दिया गया, बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पर इमरजेंसी लैंडिंग के तुरंत बाद आग बुझा दी गई।