Assam: “यशस्विनी” सीआरपीएफ महिला बाइक अभियान 2023 के बहादुर बाइकर्स का शनिवार को कोकराझार में असम बंगाल सीमा पर 129 बीएन सीआरपीएफ श्रीरामपुर में स्वागत किया गया। सीआरपीएफ महिला बाइक अभियान पांच अक्टूबर, 2023 को शिलांग में शुरू हुआ।
श्रीनगर से कन्याकुमारी और शिलांग से केवडिया तक पूरे देश की यात्रा करते हुए, ये बाइक अभियान भारत की अदम्य ‘नारीशक्ति’ की एक मिसाल बनने के लिए तैयार है। यह अभियान राष्ट्रीय शांति और एकता का संदेश भी फैलाएगा, जिसके लिए सीआरपीएफ के बहादुर जवानों ने इतना बलिदान दिया है और देते रहेंगे।
Assam: 
बाइक सवार का कहना है कि “ये है हमारे लिए कि लड़कियों को आगे बढ़ना चाहिए हर चीज में अपना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जय हिंद जय भारत। एकता और समावेशता का संदेश देंगे, दूसरा हम पर्यावरण का संदेश देंगे और तीसरा संदेश है कि जो प्रधानमंत्री का जो अभियान है बेटी बचाओ बेटी बढाओ उसको भी प्रोत्साहित करेंगे।”