Amul milk: अमूल ने दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए

Amul milk: अमूल दूध के दाम देश भर में दो रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा दिये गये हैं, दाम में यह वृद्धि लागू हो गई है। लोकप्रिय डेयरी ब्रांड अमूल का स्वामित्व रखने वाले गुजरात सहकारी दूध विपणन महासंघ (जीसीएमएमएफ) ने बुधवार को यह घोषणा की।

एक दिन पहले, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दूध एवं डेयरी उत्पादों की विक्रेता मदर डेयरी ने खरीद लागत बढ़ने का हवाला देते हुए दूध की कीमतों में बुधवार से दो रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी।

जीसीएमएमएफ ने एक बयान में कहा कि दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि दूध उत्पादों के एमआरपी (अधिकतम खुदरा मूल्य) में तीन-चार प्रतिशत बढ़ोतरी के बराबर होगी, जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से काफी कम है। गुजरात के आणंद स्थित महासंघ ‘अमूल’ ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करता है।

महासंघ ने बताया कि उसने जून 2024 से पाउच वाले ताजा दूध की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। बयान में कहा गया, ”हमारे 36 लाख दूध उत्पादकों के लिए दूध के उत्पादन की लागत बढ़ने के कारण यह मूल्य वृद्धि की जा रही है। हमारे सदस्य संघों ने भी पिछले एक साल में इसी अनुपात में किसानों के लिए कीमतों में वृद्धि की है।”

बयान के मुताबिक, इस वृद्धि के बाद गुजरात में अमूल गोल्ड दूध का आधा लीटर का पाउच 34 रुपये में, और इसी ब्रांड का एक लीटर का पाउच 67 रुपये में मिलेगा।

‘शक्ति’ संस्करण का आधा लीटर का पाउच 31 रुपये में मिलेगा, जबकि गाय के दूध के आधा लीटर पाउच की कीमत 29 रुपये होगी। भैंस के दूध के एक लीटर पाउच की कीमत 73 रुपये होगी, जबकि अमूल ‘ताजा’ के एक लीटर पाउच की कीमत 55 रुपये होगी।

ग्राहकों का कहना है कि “रेट तो बढ़ा है लेकिन दूध तो जरूरी है। बच्चों के लिए हमारे लिए भी, हमारे परिवार के लिए।यूज तो कर रहे हैं लेकिन इस चीज के लिए सरकार को देखना चाहिए। इतना रेट क्यों बढ़ रहा है। महंगाई क्यों बढ़ रही है ऐसे लेकिन फिर भी दूध तो यूज करना ही है।”

“दूध के बारे में कहना चाहूंगा कि इनकी रेट जैसे कि एक-दो रुपए बढ़ रहे हैं तो इनको अमूल से सस्ता किया जाए कंपनी से जैसे कि सरस का भी है और ये अमूल का भी है तो इनका रेट क्यों बढ़ रहा है। सस्ता होना चाहिए। तभी लोग खरीद पाएंगें। इतना महंगा दूध गरीब लोग कहां से खरीद पाएंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *