Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विश्वास जताया कि “आतंकवाद मुक्त जम्मू कश्मीर” हासिल करने का लक्ष्य जल्द ही साकार होगा, केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा हालात का आकलन करने के लिए अमित शाह के नेतृत्व में उच्च स्तरीय बैठक हुई। इसमें उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा समेत कई आला अधिकारी शामिल हुए।
इस दौरान शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत हम जितनी जल्दी हो सके ‘आतंकवाद मुक्त जम्मू-कश्मीर’ के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।
गृह मंत्री ने केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए सभी सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से जम्मू कश्मीर से आंतकवाद के सफाए के संकल्प को दोहराया, बैठक में शाह ने विधानसभा और लोकसभा दोनों चुनावों में स्थानीय आबादी की बढ़ती भागीदारी का भी जिक्र किया।
गृह मंत्री ने आतंकवादी घटनाओं, घुसपैठ और युवाओं की आतंकवादी संगठनों में भर्ती में कमी लाने के लिए सुरक्षा एजेंसियों की तारीफ की। ये बैठक उस दिन हुई है, जब दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित हिजबुल मुजाहिदीन के पांच आतंकवादियों को मार गिराया।
इस सुरक्षा समीक्षा बैठक से पहले गृह मंत्री ने जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला से भी मुलाकात की।