Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों से हिंसा छोड़ने, हथियार डालने और आत्मसमर्पण करने की अपील की और ये भी कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो उनके खिलाफ चौतरफा अभियान चलाया जाएगा।
अमित शाह ने यहां अपने आवास पर छत्तीसगढ़ के नक्सली हिंसा के 55 पीड़ितों मौजूदगी में ये भी कहा कि माओवादी 31 मार्च, 2026 को अंतिम सांस लेंगे, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तय कर लिया है कि देश से नक्सली हिंसा और विचारधारा को मिटा दिया जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों ने माओवादियों के खिलाफ अपने अभियानों में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है क्योंकि यह समस्या अब छत्तीसगढ़ के केवल चार जिलों तक ही सीमित है। उन्होंने कहा कि माओवादियों ने एक बार पशुपतिनाथ (नेपाल) से तिरुपति (आंध्र प्रदेश) तक कॉरिडोर बनाने की योजना बनाई थी लेकिन मोदी सरकार ने उसे तबाह कर दिया, गृह मंत्रालय जल्द ही राज्य सरकार के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ के नक्सल हिंसा प्रभावित लोगों के लिए कल्याणकारी योजना बनाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि “अपील भी करता हूं कि अब कानून के सामने आत्म समपर्ण करिए, हथियार छोड़ दीजिए अपने आपको सरेंडर करिए और नॉर्थ ईस्ट कश्मीर कई जगह पर कई लोग हशियार छोड़कर मैन स्ट्रीम में आए हैं। आप भी आइए आपका स्वागत है। परंतु अगर नहीं होता है तो हम इसके खिलाफ एक अभियान भी शुरू करेंगे और सफलता भी प्राप्त करेंगे।”