Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजभाषा डायमंड जुबली समारोह और चौथे अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे, हिंदी के राजभाषा बनने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 14-15 सितंबर को भारत मंडपम में ये सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।
आधिकारिक बयान के अनुसार, शाह इस अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी करने के अलावा ‘राजभाषा भारती’ पत्रिका के डायमंड जुबली विशेषांक का भी लोकार्पण करेंगे। वह राजभाषा गौरव और राजभाषा कीर्ति पुरस्कार भी देंगे, बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंदी और भारतीय भाषाओं के विकास और उनके बीच बेहतर तालमेल पर निरंतर जोर देते रहे हैं।
गृह मंत्री ने वर्ष 2019 में देश के कई शहरों में बड़े लेवल पर हिंदी दिवस आयोजित करने की पहल की थी, इसी को साकार करते हुए 2021 में वाराणसी में हिंदी दिवस और पहला अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन आयोजित किया गया, उसके बाद 2022 में सूरत और 2023 में पुणे में हिंदी दिवस आयोजित किया गया।