Ambani wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले अंबानी परिवार में प्री-वेडिंग सेरेमनी चल रही है, अंबानी परिवार ने ‘मोसालू’ रस्म की.
‘मोसालू’ गुजराती संस्कृति में शादी से कुछ दिन पहले मनाई जाने वाली रस्म है।
इस रस्म में दूल्हे की मां का परिवार नीता अंबानी की मां पूर्णिमा दलाल और उनकी बहन ममता दलाल कपल को आशीर्वाद देने और गिफ्ट देने के लिए उनके घर आए।
दूल्हे के मामा ने भी उन्हें गिफ्ट दिए, सेरेमनी में नीता अंबानी का परिवार मौजूद था।