Amarnath Yatra: श्रीनगर के बालटाल रूट से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 88 तीर्थयात्रियों का 33वां जत्था रवाना हुआ, तीर्थयात्रियों का नया जत्था बुधवार सुबह श्रीनगर के पंथा चौक बेस कैंप से अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ।
कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालु बालटाल और चंदनवारी के डबल रूट से होते हुए पहलगाम और सोनमर्ग में बेस कैंप तक पहुंचेंगे, काफिले में 88 तीर्थयात्री शामिल थे, जो चार हल्के मोटर वाहनों और एक भारी मोटर वाहन में यात्रा कर रहे थे।
उन्हें दो ग्रुप में भेजा जा रहा है। दो हल्के मोटर वाहनों और एक बस में 70 तीर्थयात्री बालटाल बेस कैंप के लिए रवाना हुए, जबकि दो हल्के मोटर वाहनों में 18 तीर्थयात्री चंदनवारी जा रहे हैं। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा पक्की करने के लिए यात्रा काफिले को सुरक्षा गाड़ियों से एस्कॉर्ट किया गया।
अमरनाथ यात्रा 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्त को रक्षा बंधन के त्योहार के साथ खत्म होगी। तीर्थयात्रियों का कहना है कि “भोले बाबा का बुलावा आया है कि हमारी मनोकामना पूर्ण हो गई है कि हमको बालटाल से जाने का मौका मिल गया है। अब हम अपनी यात्रा यहां से शुरू कर रहे हैं। यहां से बालटाल जाएंगे और वहां से यात्रा शुरू करेंगे और मुझे बहुत खुशी हुई है यहां कि इंतजाम हर चीज सुरक्षा और सरकार द्वारा सेवाएं इतनी अच्छी दी जा रही है कि मन यहां पर आकर अभी से ही बहुत खुश हो गया।”