Amarnath Yatra: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पंथा चौक बेस कैंप से तीर्थयात्रियों का नया जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ, बम-बम भोले और हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु उत्साह के साथ यात्रा पर निकल पड़े।
हाल में घाटी में आतंकवादी घटनाओं में इजाफा हुआ है। डोडा जिले के डेसा में घात लगाकर हुए हमले में चार सुरक्षाकर्मियों की मौत भी हो गई थी। लिहाजा बेस कैंप के आसपास और यात्रा के रास्ते पर सुरक्षा बंदोबस्त बेहद कड़े कर दिए गए हैं।
सुरक्षित यात्रा के लिए थ्री टायर सिक्योरिटी, एरिया डॉमिनेंस एक्सरसाइज और कई चेक प्वाइंट बनाए गए हैं, 52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा इस साल 29 जून को शुरू हुई थी। यात्रा 19 अगस्त को खत्म होगी, इसी दिन रक्षा बंधन का त्योहार है।
अमरनाथ यात्रा के लिए दुनिया भर से श्रद्धालु आते हैं, तीर्थयात्रा का मैनेजमेंट अमरनाथ श्राइन बोर्ड करता है। बोर्ड तीर्थयात्रियों को जरूरी सुविधाएं और सुरक्षा मुहैया कराता है। तीर्थयात्रियों का कहना है कि “सिक्योरिटी बहुत टाइट है इधर, बाद में मिलिट्री वाला भी अच्छे से देख रहा है, हमारा सब इधर फैसिलिटी अच्छा है। सुबह-सुबह अभी बालटाल जा रहा है अभी, कल सुबह आए थे अमरनाथ यात्रा करने अभी जा रहा है सर।”