Amarnath Yatra: इस साल अमरनाथ यात्रा 29 जून को कश्मीर के बालटाल और पहलगाम बेस कैंप से शुरू हुई थी, यात्रा 52 दिनों तक चलेगी, अब तक साढ़े तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालु तीर्थयात्रा कर चुके हैं।
पिछले साल साढ़े चार लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने अमरनाथ गुफा में दर्शन किए थे, ‘बम बम बोले’ का नारा लगाते हुए श्रद्धालु बिना किसी डर के रोजाना जम्मू से अमरनाथ की तीर्थयात्रा पर निकलते हैं।
28 जून को उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू से पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई थी, तब से जम्मू बेस कैंप से कुल 111,348 तीर्थयात्री रवाना हो चुके हैं।
तीर्थयात्रियों का कहना है कि “बहुत व्यवस्था अच्छा है यह प्रशासन का सपोर्ट है, बढ़िया है। बता दें कि यात्रा 19 अगस्त को खत्म होगी।