Amarnath Yatra: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पंथा चौक बेस कैंप से 261 अमरनाथ यात्रियों का जत्था गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ, तीर्थयात्री बालटाल और पहलगाम के रास्ते मंदिर जा रहे हैं।
अमरनाथ यात्रा के लिए देश भर से तीर्थयात्री आए हैं, वे गुफा मंदिर में प्राकृतिक शिवलिंग के दर्शन के लिए बेताब हैं, 52 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा 29 जून को शुरू हुई थी। बालटाल और पहलगाम के रास्ते होने वाली यात्रा 19 अगस्त को खत्म होगी।
अधिकारियों ने बताया कि अब तक तीन लाख 40 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री गुफा मंदिर के दर्शन कर चुके हैं, तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए थ्री टीयर सिक्योरिटी, रूट डिप्लॉयमेंट, चेकप्वाइंट जैसे बंदोबस्त किए गए हैं।
तीर्थयात्रियों का कहना है कि “हम पहली बार श्रीनगर आए हैं, पहली बार सही नजारा है वो, तो अच्छी है सिटी भी दिखने में पीसफुल है अरेंजमेंट्स बहुत अच्छा है अभी बालटाल निकल रहे हैं, यहां मैं मिलिट्री के बेस कैंप में रुक रही हूं। बहुत ही अच्छा इंतजाम कर रखा है गवर्नमेंट ने कल के आए हुए हैं हम लोग हमारी हर चीज का ध्यान रखा गया है यहां पर और हमें अपनी ही सिक्योरिटी में हमे ऊपर बालटाल के लिए भेजा जा रहा है बहुत अच्छा अरेंजमेंट कर रखा है गवर्नमेंट ने हमें यहां आने के बाद कोई दिक्कत नहीं हुई कोई परेशानी नहीं हुई।”