Air India: एअर इंडिया ने विमान बेड़े की जांच और अन्य दूसरी वजहों से छह अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द की

Air India:  एअर इंडिया ने अलग-अलग कारणों और अपने विमान बेड़े की जांच के कारण लंदन-अमृतसर और दिल्ली-दुबई सहित छह अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दीं।

एयरलाइन के अनुसार दिन के दौरान रद्द की गई एअर इंडिया की उड़ानों में बेंगलुरु-लंदन, दिल्ली-वियना, दिल्ली-पेरिस और मुंबई-सैन फ्रांसिस्को की उड़ाने शामिल हैं।

इससे पहले दिन में एअर इंडिया ने विमान की अनुपलब्धता के कारण अपनी अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान को रद्द कर दिया।

एयरलाइन ने कहा कि ये भारत भर में एयर इंडिया की सभी उड़ानों की डीजीसीए जांच का हिस्सा है। एअर इंडिया ब्रिटेन और यूरोप के लिए बी 787-8 ड्रीमलाइनर संचालित करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *