Air India: एअर इंडिया ने घोषणा की कि तेल अवीव और भारत के बीच उसकी उड़ान सेवाएं आठ मई तक के निलंबित रहेंगी।
एयरलाइन ने विमान सेवाओं को छह मई तक निलंबित करने का निर्णय लिया था, तब दिल्ली से तेल अवीव जा रही उसकी एक उड़ान को तेल अवीव में हवाईअड्डे के पास मिसाइल हमले के कारण अबू धाबी की ओर मोड़ना पड़ा था।
एअर इंडिया सामान्य रूप से तेल अवीव के लिए हफ्ते में पांच उड़ानें संचालित करती है।
एअर इंडिया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “तेल अवीव के लिए और वहां से हमारी उड़ानें आठ मई तक निलंबित रहेंगी, हमारी टीम प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराने में सहायता कर रही हैं।
आठ मई 2025 तक की यात्रा के लिए वैध टिकट रखने वाले ग्राहकों को रिशेड्यूलिंग चार्ज पर एक बार की छूट या कैंसिलेशन पर पूरा पैसा वापस करने की सुविधा दी जाएगी।”