AI Education: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तेजी से अपनी जगह बना रहा है, ऐसे में हम इसी साल से देशभर के स्कूली बच्चों को एआई शिक्षा से जोड़ने का प्रयास शुरू करेंगे।
प्रधान ‘भारतीय भाषा ग्रीष्मकालीन शिविर’ के शुभारंभ के मौके पर संबोधित कर रहे थे।
इसके अलावा केंद्रीय भारतीय भाषा संस्थान द्वारा विकसित भारतीय भाषाओं में 13 प्रारंभिक पाठ्यक्रम और एनसीईआरटी द्वारा विकसित विशेष मॉड्यूल का भी शुभारंभ किया गया।
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कि “दुनिया हम लोगों से जुड़ चुकी है। हमें उससे डरना नहीं है, हमें तो, मैं अपील करता हूं शिक्षा विभाग के तमाम थिंकटेक यहां बैठे हैं,
एआई को आने वाले इसी सत्र में मॉड्यूल के फॉर्म में नई किताब बना रहे हैं, एनसीईआरटी चेप्टर की फॉर्म पर फॉर्मल एजुकेशन में, मैं इसी साल भारत के स्कूली बच्चों को एआई शिक्षा के साथ जोड़ने का आह्वान करता हूं।”