Ujjain: मध्य प्रदेश में उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के साथ दस दिनों का महाशिवरात्रि महोत्सव शुरू हो गया, मंदिर में आरती के बाद खास पूजा की गई।
मंदिर के पुजारी महेश ने कहा कि शिवरात्रि का त्योहार सोमवार से शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि भस्म आरती के दौरान ‘महा पूजा’ की गई। ये नवरात्रि की पहली आरती थी, नवरात्रि के बाकी नौ दिनों में सभी अनुष्ठान किए जाएंगे। ये इस साल दस दिन का त्योहार होगा।
महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी महेश ने कहा कि “शिवरात्रि का पर्व आज से प्रारंभ हुआ है। भस्म आरती में ‘महा पूजा’ हुई है और आज की जो आरती है वो हमारी प्रथम आरती नवरात्रि की, जो शिवरात्रि है उसकी नवरात्रि की प्रथम भस्म आरती संपन्न हुई है। इसके पश्चात जो यहां का परपरांगत जो यहां का क्रम है और आज से जो पूजा पद्धति यहां प्रारंभ हुई है, वो अब नौ दिन तक चलेगी। लेकिन इस वर्ष 10 दिन का पर्व हो रहा है। एक तिथि बढ़ने से तो 10 दिन का ये नवरात्रि पर्व रहेगा। ये विशेष संयोग है।”
श्रद्धालुओ का कहना है कि “आज बड़े सौभाग्य की बात है कि इस प्रांगण में शिव नवरात्रि का आरंभ हो रहा है और प्रयागराज से सीधे यहां उपस्थित होना, महाकाल की बड़ी कृपा है और ये शिव नवराात्रि क्योंकि यहां पर महादेव के नौ दिन अलग-अलग स्वरूपों का दर्शन होगा, अलग-अलग रूपों से उनका श्रृंगार होगा। उनकी भक्ति होगी और दसवें दिन उनका विवाह होगा। जो महाशिवरात्रि के नाम से जानी जाती है।”