Ujjain: एक्टर मनोज वाजपेयी ने महाकाल के दर्शन किए और नंदी हॉल में जयकारा लगाया, इसके साथ ही अपकमिंग मूवी ‘भैया जी’ की सफलता की कामना की।
उन्होंने कहा कि भगवान महाकाल से क्या मांगा है, ये तो नहीं बताऊंगा, लेकिन मेरी आने वाली फिल्म ‘भैया जी’ की सफलता की कामना जरूर की है, वह दोस्तों के साथ मंदिर पहुंचे थे।
आधा घंटा रुकने के बाद वह रवाना हो गए, मंदिर परिसर में उन्हें देखने के लिए फैन्स की भीड़ जमा हो गई। उनके साथ लोग सेल्फी लेने लगे, किसी को उन्होंने निराश नहीं किया।