PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना के शिलान्यास समारोह से पहले खजुराहो में रोड शो किया।
रोड शो में प्रधानमंत्री के साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर सिर्फ घोषणाएं करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, “कांग्रेस की सरकारें सिर्फ घोषणाएं करती थीं। अखबारों में विज्ञापन देना, दीए जलाना ही उनका काम था। 35-35 साल बीतने के बाद भी योजनाओं का काम शुरू नहीं होता था।”
जहां कांग्रेस है, वहां शासन नहीं हो सकता। दशकों से बुंदेलखंड के लोगों ने इसका खामियाजा भुगता है। पीढ़ी दर पीढ़ी यहां के किसानों, माताओं, बहनों ने पानी के लिए संघर्ष किया है। ये स्थिति इसलिए पैदा हुई क्योंकि कांग्रेस ने कभी जल संकट के स्थायी समाधान के बारे में नहीं सोचा।
उन्होंने भाजपा सरकारों की तुलना करते हुए कहा कि भाजपा जहां भी सत्ता में आई है, उसने पुराने रिकॉर्ड तोड़कर काम किया है। उन्होंने कहा कि आजादी के दीवानों के सपनों को पूरा करने के लिए वे दिन-रात मेहनत कर रहे हैं।
परियोजना के तहत मध्य प्रदेश के 10 जिलों के करीब 44 लाख और उत्तर प्रदेश के 21 लाख लोगों को पीने का पानी मिलेगा। इस परियोजना पर 44,605 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
इस परियोजना के तहत पन्ना टाइगर रिजर्व में केन नदी पर 77 मीटर ऊंचा और 2.13 किलोमीटर लंबा दौधन बांध और दो सुरंगें (ऊपरी स्तर 1.9 किलोमीटर और निचला स्तर 1.1 किलोमीटर) बनाई जाएंगी।
इस बांध में 2,853 मिलियन क्यूबिक मीटर पानी जमा किया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत-रत्न से सम्मानित स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee 100th Birth Anniversary) की 100वीं जयंती पर मध्यप्रदेश के खजुराहो (Khajuraho) में देश की पहली महत्वाकांक्षी और बहुउद्देशीय केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना (Ken-Betwa River Linking National Project) का शिलान्यास किया।