Panna: पट्टे पर ली गई ज़मीन पर दो साल की कड़ी मेहनत के बाद, आखिरकार मध्य प्रदेश के पन्ना में रहने वाली सावित्री की किस्मत चमक ही गई। चोपड़ा इलाके की निजी खदान में सावित्री ने पट्टे पर जमीन ली थी। उन्हें हाल ही में 2.69 कैरेट का हीरा मिला है।
हीरा खोजने वाली महिला सावित्री सिसोदिया ने कहा कि “मैं दो साल से खुदाई कर रही हूं, यह पहली बार है जब मुझे हीरा मिला है।”
सावित्री को मिले हीरे को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है। विशेषज्ञों ने इसका निरीक्षण भी कर लिया है, सरकारी शुल्क और टैक्स की कटौती के बाद जो रुपये बचेंगे वो सीधे सावित्री को मिलेंगे।
रत्न विशेषज्ञ अनुपम सिंह ने कहा कि “सावित्री सिसोदिया नाम की एक महिला, जिसने पिछले महीने ही लीज़ ली थी, उनको आज 2.69 कैरेट का हीरा मिला है।”
माना जा रहा है कि सावित्री को मिले हीरे की कीमत लाखों रुपये में है। इससे ये तो तय हो जाता है कि सावित्री के जीवन में बहुत बदलाव आ जाएगा।