Operation Sindoor: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने नागरिकों को नुकसान पहुंचाए बिना पाकिस्तान के अंदर आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए, जो “56 इंच के सीने” की ताकत दिखाता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो कहते हैं, वही होता है, और इसी के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें बहावलपुर का जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना शामिल है।
यादव ने कहा कि “हम सभी प्रधानमंत्री मोदी के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं। राज्य सरकार हर कदम पर प्रधानमंत्री के साथ है।” उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों की वीरता ने देश को गौरवान्वित किया है।यादव ने कहा, “इस ऑपरेशन में नागरिकों को कोई नुकसान पहुंचाए बिना या पाकिस्तान की सेना के साथ किसी भी तरह की मुठभेड़ के बिना आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया। यह घटनाक्रम 56 इंच के सीने की ताकत को दर्शाता है।”
“56 इंच का सीना” शब्दों का इस्तेमाल नरेन्द्र मोदी ने अपने चुनावी भाषणों में किया था। यादव ने आगे कहा कि भारतीय सेना भी “जगत जननी मां जगदंबा नवदुर्गा” की तरह शक्तिशाली है और दुश्मन से निपटने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई से पूरा देश खुश और गौरवान्वित है, मुख्यमंत्री के अनुसार नाम से ही स्पष्ट है कि भारतीय सेना ने ‘सिंदूर’ छूने वालों को करारा जवाब दिया है। विवाहित हिंदू महिलाएं सुहाग के प्रतीक के रूप में अपने माथे पर और मांग में सिंदूर लगाती हैं।
यादव ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चेतावनी दी है कि भारत के प्रति बुरी नीयत रखने वालों को “मिट्टी में मिला दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “मैं आतंकवाद को खत्म करने के लिए किए गए इस जबरदस्त प्रहार के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं। मैं हमारे रक्षा मंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, सरकार और भारत के सभी लोगों को भी बधाई देता हूं जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद एकजुट रहे। यह सभी के लिए गर्व की बात है।”
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि “सच में यशस्वी प्रधानमंत्री जो कहते हैं वो होता है और हमारी सेनी भी जगत जननी मां जगदंबा नवदुर्गा के समान अपनी शक्ति संपन्न है जो दुश्मनों से निपटने में सक्षम है। पाकिस्तान के नौ ठिकानों पर आतंकवादी स्थानों पर जो भार्तीय सेना ने मुह-तोड़ जवाब दिया है वो पूरा देश गौरवान्वित है, पूरा देश आनंद मेंं है। ऑपरेशन सिंदूर इस नाम से ही स्पष्ट है। सिंदूर पर हाथ लगाने वाले, गलत निगाह दौड़ाने वाले ऐसे लोगों के जिस ढंग से सेना ने अपने इस ऑपरेशन का जवाब दिया है वो दृष्ट हमको अपने सामने टीवी पर दिखाई दे रहा है।”