Nag Panchami: मध्य प्रदेश के उज्जैन में नाग पंचमी के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने के लिए नागचंद्रेश्वर मंदिर में पहुंचे, श्रद्धालु मंदिर में नाग देवता की पूजा करने के लिए अपने साथ में दूध, फूल और चने लाए थे।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि असका का दरवाजा श्रद्धालुओं के लिए साल में एक बार खुलता है, उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए हैं और शौचालय, पीने के पानी और चिकित्सा सुविधा की भी व्यवस्था की गई है।
उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि मंदिर के बाहर 1800 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया हैं और परिसर की निगरानी ड्रोन से की जा रही है, साथ ही जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। नाग पंचमी भारत, नेपाल सहित दूसरे देशों में हिंदू, जैन और बौद्ध लोग मनाते हैं, जिसमें ‘नाग’ या सांपों की पूजा होती है।
पुजारी विनीत गिरी महाराज ने बताया कि “साल भर में एक बार खुलने वाले नाग चंद्रेश्वर महादेव के दर्शन अभीभूत हो जाते हैं दर्शन कर के कि नाग चंद्रेश्वर के दर्शन करते हैं जन्म- जन्मांतर के यहां काल सर्पदोष का निवारण दर्शन मात्र से हो जाता है। दसवीं शताब्दी के प्रति माता पार्वती भगवान भोलेनाथ के गोद में विराजमान हैं, पुरी शिव पंचायत विराजमान है और एक साल में एक बार दर्शन खुलते होते हैं और दर्शन कर के मन अभिभूत हो जाताे हैं और पांच से सात घंटे लगते हैं दर्शन करने में।”
इसके साथ ही श्रद्धालुओं का कहना है कि “बहुत मन अनांदित हो जाता है नाग चंद्रेश्वर के दर्शन करके के और आज नाग पंचमी के अवसर पर, वर्ष में एक बार नाग चंद्रेश्वर के दर्शन खुलते हैं। बड़ा आनंद आता है, जय श्री महाकाल।”
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि “नौ अगस्त को नाग चंद्रेश्वर जी का मंदिर चौबीस घंटे खुला रहेगा। सभी जगह से सुचारु रूप से व्यवस्थाएं चालू हो गई हैं दर्शन भी सुचारु रूप से चालू हो गए हैं। जो श्रद्धालु हैं उसमें हमारा प्रयास है कि मैक्सिमम सवा घंटे में सभी को दर्शन करा पाए। करीब दो किलोमीटर लंबी इसमें बैरीकेडिंग की गई है, क्योंकि 24 घंटे के लिए खुलता है और पूरे आसपास के इलाके से आठ से 10 लाख लोगों को हमारे दर्शन करवाने की हमारी उम्मीद है। इसमें करीब 1850 पुलिसकर्मी लगे हुए हैं, ड्रोन से निगरानी की जा रही है, सीसीटीवी कवरेज लगाया गया है और जगह-जगह पर सभी तरह की एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और अन्य एमिनिटीज है वो क्रिएट की गई हैं।”