MP Result: कांग्रेस और बीजेपी दोनों को राज्य में अपनी जीत का भरोसा

MP Result: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है, मध्य प्रदेश में कांग्रेस और सत्तारूढ़ बीजेपी के बीच सीधी लड़ाई है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने राज्य में अपनी पार्टी की जीत का भरोसा जताया।

बीजेपी मीडिया प्रभारी दीपक जैन टीनू ने कहा कि”मध्य प्रदेश में बीजेपी कमल खिलाने जा रही है क्योंकि जो योजनाएं है चाहे लोक कल्याण की हो, चाहे स्वास्थ्य की हो, शिक्षा की हो और रोजगार की हो उसमें मध्य प्रेदश में किसी ने काम किया है पिछले 18 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी ने किया है। निश्चित रूप एग्जिट पोल बहुत सकारात्मक है और ये एग्जिट पोल नहीं जन भावनाएं है और हम बहुत आश्वस्त हैं पहले से कि बीजेपी निश्चित रूप से मध्य प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का नेतृत्व, अमित शाह की रणनीति और माननीय जे. पी. नड्डा जी कुशल मार्गदर्शन और माननीय शिवराज सिंह जी और विष्णु दत्त शर्मा जी का समन्वय। कुल मिलाकर हमारे कार्यकर्ताओं का अथक प्रयास और मेहनत ये और हमारी पूरी टीम ने जो काम किया है वो फिर से मध्य प्रदेश में कमल खिलाने जा रही है क्योंकि जो योजनाएं है चाहे लोक कल्याण की हो, चाहे स्वास्थ्य की हो, शिक्षा की हो, रोजगार की हो उसमें मध्य प्रेदश में किसी ने काम किया है पिछले 18 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी ने किया है।”

इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अमीनुल खान सूरी का कहना है कि “स्पष्ट रूप से कमलनाथ जी का जो 15 माह का जो सुशासन था और ये 18 साल का कुशासन है उसके बीच में मुकाबला था, जिसमें जनता भागीदार बनी और माननीय कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बनेंगे और कांग्रेस की सराकर बनना 140 सीटों से तय है।” इसके साथ ही “देखिए माहौल चुनाव में शुरू से बना हुआ था। भारतीय जनता पार्टी और शिवराज सिंह चौहान के कुशासन के खिलाफ जनता ने चुनाव लड़ा था और आज उसका परिणाम आना है। स्पष्ट रूप से कमलनाथ जी का जो 15 माह का जो सुशासन था और ये 18 साल का कुशासन है उसके बीच में मुकाबला था, जिसमें जनता भागीदार बनी और माननीय कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बनेंगे और कांग्रेस की सराकर बनना 140 सीटों से तय है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *