MP News: काग्रेंस ने करोड़ों फर्जी लाभार्थी बना दिए थे, जिस पर मैंने ब्रेक लगा दिया-पीएम

MP News:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश के सतना में एक चुनावी रैली की, इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देशभर में लगभग 10 करोड़ फर्जी लाभार्थी बना दिए थे, जिस पर मैंने ब्रेक लगा दिया।

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि “गरीबों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर करना शुरू किया। आप कल्पना कर सकते हैं 10 साल में भाजपा सरकार ने 33 लाख करोड़ रुपये सीधे गरीबों के बैंक खाते में भेजे हैं और इसमें से एक रुपया भी इधर का उधर नहीं हो पयाा, साथियों कांग्रेस किस तरह गरीबों का हक छीनती है, उसका जीता-जागता प्रमाण है फर्जी लाभार्थी घोटाला। जितनी मध्य प्रदेश की आबादी है, जितनी छत्तीसगढ़ की आबादी है, दोनों को मिला दें, उतने ही फर्जी लाभार्थी कांग्रेस ने देशभर में कागजों में पैदा कर दिए थे। जिसका जन्म नहीं हुआ, वो लाभार्थी बन जाता है। यानी करीब-करीब 10 करोड़ फर्जी नाम ऐसे थे, जिनका असल में जन्म भी नहीं हुआ था लेकिन कांग्रेस सरकार उनके नाम पर तिजोरी से पैसे निकालती थी और पैसै गायब हो जाते थे।

MP News:  MP News: 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के चेले-चपाटों के जेब में चले जाते थे, उनके दलालों के हवाले कर दिया जाता था। भाईयों-बहनों इसलिए जब गरीब राशन की दुकान पर जाता था, तो गरीब को पता चलता था कि उसका राशन तो कोई और ले गया। जब किसी जरूरतमंद बच्चे को स्कॉलरशिप चाहिए होती थी, तो वो हक भी कोई और छीन लेता था। गैस सिलेंडर की सब्सिडी सरकार भेजती थी, लेकिन वो सीधी कांग्रेस के चेले-चपाटों की तिजोरी में जमा हो जाती थी। लूट का खेल ऐसे ही चल रहा था, लेकिन कांग्रेस का दुर्भाग्य, कांग्रेस का दुर्भाग्य आपने एक चौकीदार को बैठा दिया, 14 में मोदी आ गया और मैंने कांग्रेस के फर्जी लाभार्थी घोटाले पर ब्रेक लगा दिए।”

बता दे कि 230 सीटों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और तीन दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *