MP News: महाकालेश्वर मंदिर के भोजन केंद्र में आलू छीलने वाली मशीन में दुपट्टा फंसने से महिला की मौत

MP News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के भोजन केंद्र में आलू छीलने वाली मशीन में दुपट्टा फंसने से एक महिला की शनिवार को मौत हो गई, एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग ने बताया कि ये हादसा सुबह मंदिर के भोजन केंद्र में हुआ।

उन्होंने कहा कि निजी सुरक्षा सेवा के कर्मचारियों और परिसर में मौजूद महिलाओं ने बताया कि 30 साल की रजनी खत्री भोजनशाला (रसोई) में काम कर रही थी तभी उसका दुपट्टा आलू छीलने वाली मशीन में फंस गया।

एसडीएम ने बताया कि दुपट्टा महिला के गले में फंस गया। उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग ने कहा कि सरकार उसके परिजनों को आर्थिक मदद मुहैया कराएगी। भोजन केंद्र महाकालेश्वर मंदिर से करीब 500 मीटर की दूरी पर है और यहां श्रद्धालुओं को भोजन मुहैया कराया जाता है।

एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग ने कहा कि “यह अन्नक्षेत्र, भोजनशाला (रसोईघर) में काम कर रही थी, तब आलू छीलने वाली मशीन में महिला का दुपट्टा फंस गया और जो वहां महिलाएं काम कर रहीं थीं उन्होंने बताया जिसके दौरान गले में फंदा टाइप हो गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।”

“हॉस्पिटल में उन्हें दिखवाया तो उन्हें डेथ घोषित कर दिया गया है। अभी वर्तमान में पुराने हॉस्पिटल के पास मोर्चरी में लाए हुए हैं, जिसमें पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी। जिसमें वास्तविक तथ्य निकल कर आएंगे और फिर जो आगामी कार्रवाई जो भी इनको सहायता हो सकती है शासन की तरफ से वो उनको प्रोवाइड कराई जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *