MP News: विधानसभा में जवाहर लाल नेहरू की जगह लगी बाबा साहब आंबेडकर की तस्वीर, कांग्रेस का ऐतराज

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा भवन में जवाहरलाल नेहरू की जगह डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर लगाए जाने पर मध्य प्रदेश सरकार और कांग्रेस के बीच टकराव बढ गया है। कांग्रेस विधायकों ने कहा कि आंबेडकर की फोटो लगाना एक अच्छा कदम था, लेकिन नेहरू की फोटो हटाना शर्मनाक कृत्य था क्योंकि ये उस व्यक्ति का अपमान था जिसने भारत में लोकतंत्र की नींव रखी थी।

बीजेपी ने कहा कि विधानसभा में आंबेडकर की तस्वीर लगाने में कुछ भी गलत नहीं है, बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पूछा क्या कांग्रेस को आंबेडकर जी में गोडसे दिखता है? इसके साथ ही कहा कि आंबेडकर जी ने भारत का संविधान बनाया। विधानसभा में उनकी तस्वीर लगाना अच्छी बात है। उसमें बुराई क्या है? अंबेडकर जी भारत के संविधान के रचिता थे, यह उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है। विधानसभा में उनकी तस्वीर लगाना अच्छी बात है।”

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि “क्या बाबा साहब आंबेडकर में गोडसे देखते हैं। कांग्रेस इतनी गिर जाएगी राजनीति तौर पर, इतनी कमजोर हो जाएगी कांग्रेस। इसलिए कांग्रेस को मैं फिर कह रहा हूं बाबा साहब आंबेडकर भारत के संविधान निर्माता हैं और बाबा साहब आंबेडकर के प्रति पूज्य महात्मा गांधी के प्रति हमारी आस्था थी है और जब तक इस भारत की धरती पर जिंदा रहेंगे तब तक रहेंगे।”

वहीं कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह बीजेपी पर आरोप लगते हुए कहा कि “आज पूरे विश्व में भारत में अगर नींव है लोकतंत्र की तो वो पंडित नेहरू जी की देन है। और अगर भाजपा सरकार के द्वारा जिसके भी माध्यम से ऐसा कदम उठाया गया है जहां विधानसभा के सदन में से ही पंडित जी की तस्वीर जो है गायब की गई है ये बहुत अफसोस की बात है। मैं मानता हूं चाहे महात्मा गांधी जी हो, चाहे पंडित नेहरू जी हो चाहे बाबा साहब आंबेडकर साहब हो सब की अहम भूमिका रही है। हमारे देश के संविधान में और हमारे देश के लोकतंत्र में।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *