MP News: मुख्यमंत्री बनने के बाद मोहन यादव का पहला बयान आया सामने

MP News: मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को कहा कि राज्य की जनता पीएम मोदी के नेतृत्व और डबल इंजन सरकार के काम आगे बढ़ाना चाहती है।

मोहन यादव ने कहा कि “प्रधानमंत्री जी का मैं आभार भी मानना चाहता हूं कि हम जैसे सामान्य कार्यकर्ताओं को इतनी बड़ी जवाबदारी दी और भारतीय जनता पार्टी ने प्रंचड बहुमत से जो सरकार बनाई है, निश्चित रूप से ये विकास के ऊपर जनता की मुहर है और जनता माननीय मोदी जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश को और आगे ले जाना चाहती है।”

उन्होंने कहा, “हम उम्मीद कर रहे हैं यशस्वी प्रधानमंत्री ने जैसा कहा है, कि दुनिया का नंबर वन देश भारत बने, आजादी का अमृत काल चल रहा है। अमृत काल में 2047 तक भारत सभी क्षेत्रों में स्वावलंबी बने। इसके साथ ही नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 13 दिसंबर को होगा।

मोहन यादव ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी का मैं आभार भी मानना चाहता हूं कि हम जैसे सामान्य कार्यकर्ताओं को इतनी बड़ी जवाबदारी दी और भारतीय जनता पार्टी ने प्रंचड बहुमत से जो सरकार बनाई है, निश्चित रूप से ये विकास के ऊपर जनता की मुहर है और जनता माननीय मोदी जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश को और आगे ले जाना चाहती है। तो डबल इंजन की सरकार में माननीय प्रधानमंत्री के साथ मध्य प्रदेश सरकार को भी हम उनके साथ ले जाना चाहेंगे। और उम्मीद कर रहे हैं यशस्वी प्रधानमंत्री ने जैसा कहा है, कि दुनिया का नंबर वन देश भारत बने, आजादी का अमृत काल चल रहा है। अमृत काल में 2047 तक भारत सभी क्षेत्रों में स्वावलंबी बने।”

बता दें कि बीजेपी ने 17 नवंबर को हुए विधानसभा चुनावों में 230 सदस्यों की विधानसभा में 163 सीट जीतकर मध्य प्रदेश में सत्ता बनाए रखी है। कांग्रेस 66 सीट के साथ दूसरे नंबर पर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *