MP bypolls: मध्यप्रदेश में दो विधानसभा सीट पर हुए उप-चुनाव की मतगणना के शुरुआती रुझान में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी कांग्रेस एक-एक सीट पर आगे हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ये जानकारी दी गई।
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक बुधनी सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल बीजेपी के रमाकांत भार्गव से छह हजार से ज्यादा मतों से आगे हैं।
जबकि विजयपुर सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा से दो हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं।
दोनों सीट पर शनिवार सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है।