Madhya Pradesh: बुरहानपुर शहर में सोशल मीडिया पर एक ‘‘आपत्तिजनक’’ पोस्ट को लेकर तनाव पैदा हो गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने पत्रकारों को बताया कि सोशल मीडिया पर पोस्ट प्रसारित होने के बाद एक समुदाय के लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई और विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि संबंधित पोस्ट धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार लोहारमंडी निवासी एक मुस्लिम युवक इंस्टाग्राम पर शहर के ही एक दूसरे समुदाय के युवक से चैट कर रहा था। इस दौरान इनमें से एक युवक ने कुछ विवादित धार्मिक टिप्पणी कर दी। जिसके बाद से यह पूरा विवाद शुरू हुआ। इसके बाद लोहारमंडी निवासी युवक ने मामले में पुलिस को शिकायत की। जिसपर पुलिस कार्रवाई कर ही रही थी, तब तक मामले की जानकारी मुस्लिम समुदाय को लगते ही लोग विरोध करने बाजार में आ गए।
स्थिति बिगड़ने पर पुलिस में मोर्चा संभाला और बाजार को बंद कराकर भीड़ को खदेड़ा। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर हर्ष सिंह और एसपी देवेंद्र पाटीदार कोतवाली थाना पहुंचे। जिसके बाद धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज किया गया। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में भी ले लिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और रात करीब 10 बजे प्राथमिकी दर्ज की गई। पाटीदार ने कहा कि एहतियाती आदेश जारी किए गए हैं और लोगों को इस तरह के पोस्ट को प्रसारित न करने की सलाह दी गई है। उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है।
एसपी पाटीदार ने बताया कि सोशल मीडिया पर किसी तरीके की विवादित पोस्ट डालने को लेकर जिले में पहले से ही प्रतिबंधात्मक आदेश लागू हैं। इससे जुड़ी पूर्व की आईपीसी की धारा 188 भी लागू है, जो कि बाद में 160 बीएनएस हुई है। इसे लेकर हम लगातार एडवाइजरी भी जारी करते हैं।
एक बार फिर से सभी से यही अपील है कि, यदि कोई इस तरह से हरकत करेगा, या कानून अपने हाथ में लेगा तो उसपर निश्चित रूप से वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इसलिए आम जनता को यह समझाया जा रहा है कि, यदि कोई ऐसी चीज होती है जो कानून के खिलाफ है, या किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाती हो, तो पुलिस को इसकी सूचना दें। हम कानून के अनुरूप उसपर तुरंत कार्रवाई करेंगे।