Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां पिछले एक महीने से पुलिस से परेशान एक किसान अपने भैंस के बछड़े को SP ऑफिस लेकर पहुंच गया और उसे वहीं पर बांध दिया। लगभग एक माह पहले भैया लाल पटेल ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी भैंस सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कर्री गाँव से चोरी हो गई थी। चोरी की भैंस को ले जाते हुए चोर गांव के रास्ते में लगे सीसीटीवी में कैद भी हो गए और उनकी पहचान भी हो गई थी।
हालांकि भैया लाल का कहना है कि इसके बावजूद पुलिस चोरों को नहीं पकड़ पाई। उनके मुताबिक वे पिछले 15 दिनों से लगातार थाने के चक्कर लगा रहे थे और रोजाना सुबह 10 बजे से पांच बजे तक वहां बैठते थे। भैया लाल पटेल का कहना है चोर जिस भैंस को चुरा कर ले गए थे उस समय उसका एक माह बछड़ा भी था, जो कि अब दो माह का हो गया है पिछले एक माह से भैंस मालिक परिवार के बछड़े को बोतल से दूध पिला रहे हैं।
उनका कहना है कि हर दिन बछड़े को दूध पिलाने पर 200 रुपये का खर्च आ रहा है जिसे वे और उनका परिवार नहीं उठा सकता है। इन्ही सब बातों से परेशान होकर भैंस मालिक परिवार बछड़े को लेकर SP ऑफिस पहुंच गए और उसे वहीं बांध दिया। उनका कहना है कि चोरों की पहचान होने के बावजूद अगर पुलिस कार्रवाई नहीं कर पाई और उनकी भैंस को वापस नहीं दिला पाई तो अब बछड़े को भी पुलिस वाले ही पालें। SP अमन मिश्रा ने भरोसा दिलाया है कि पशु चोरों का पता लगाया जाएगा और भैंस बरामद की जाएगी।