Madhya Pradesh: टैंकर से जा भिड़ी कर्नाटक के श्रद्धालुओं की मिनी बस और बाइक, छह की मौत

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में कर्नाटक के श्रद्धालुओं की मिनी बस और स्पोर्ट बाइक की टैंकर से भीषण भिड़ंत में तीन महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी ने बताया कि ये हादसा आगरा को मुंबई से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ, जब श्रद्धालुओं की मिनी बस और एक स्पोर्ट बाइक मानपुर थाना क्षेत्र में भेरू घाट उतरते समय बेकाबू हुई और ये दोनों वाहन आगे चल रहे टैंकर से जा भिड़े।

डीएसपी ने बताया कि हादसे में मिनी बस में सवार दो महिला श्रद्धालुओं और स्पोर्ट बाइक पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। चौधरी ने बताया कि हादसे में घायल 17 लोगों को इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) में भर्ती कराया गया जिनमें से एक महिला तथा एक पुरुष की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया, ‘‘शुरुआती तौर पर पता चला है कि यह हादसा भेरू घाट के ढलान वाले इलाके में मिनी बस चालक द्वारा स्पोर्ट बाइक को बचाने के चक्कर में हुआ।’’

चौधरी ने बताया कि मिनी बस में सवार कर्नाटक निवासी श्रद्धालु मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के बाद अपने घर लौट रहे थे। अतिरिक्त जिलाधिकारी (एडीएम) रोशन राय ने एमवाईएच पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना। उन्होंने बताया कि इनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। एडीएम ने बताया, ‘‘हमें पता चला कि हादसे में घायल श्रद्धालु आर्थिक तौर पर कमजोर तबके से ताल्लुक रखते हैं। इन लोगों को प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद मुहैया कराई जा रही है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *