Madhya Pradesh: देश के दूसरे हिस्सों की तरह मध्य प्रदेश के मंदसौर में भी कुम्हार दिवाली के लिए दीये बनाने में जुटे हैं। कुम्हारों को ये हुनर विरासत में मिला है, कुम्हारों का कहना है कि कड़ी मेहनत के बावजूद वे घर चलाने लायक नहीं कमा पाते हैं।
कुम्हारों की मदद के लिए मंदसौर जिला प्रशासन आगे आया है। प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि दिवाली पर लोग कुम्हारों से ही मिट्टी के दीये और उनके बनाए दूसरे सामान खरीदें।
कुम्हारों को उम्मीद है कि दिवाली करीब आने के साथ लोगों की दिलचस्पी उनके बनाए सामानों में बढ़ेगी और वे अपने सदियों पुराने हुनर के बूते बेहतर कमाई कर पाएंगे।
मंदसौर डीएम अदिति गर्ग ने कहा कि “मंदसौर जिले में आगामी त्योहारों के लिए हम लोग वृहद स्तर पर लोकल स्तर पर मिट्टी के दीयों का प्रचार-प्रसार करवा रहे हैं। जो यहां के कारीगरों के द्वारा बनाए गए हैं, यहां के शिल्पकारों के द्वारा उसे निखारा गया है और आपके माध्यम से मैं यही अपील करती हूं सभी लोगों से कि आगामी त्योहारों के दिनों में लोकली बनाई गई चीजों को ही परचेज करके त्योहारों को अच्छे से मनाएं।”