Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के रतलाम में दिल्ली-मुंबई रूट पर पेट्रोलियम प्रोडक्ट ले जा रही मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए।
अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी रेलवे यार्ड के पास डीरेल हुई, इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। रतलाम के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) रजनीश कुमार ने पीटीआई-वीडियो को बताया, ”एक वैगन से पेट्रोलियम प्रोडक्ट लीक हो रहा है, लेकिन हम किसी भी हादसे से बचने के लिए सभी सावधानी बरत रहे हैं।”
उन्होंने कहा, वैगनों को राजकोट से भोपाल के पास बकानिया-भौरी ले जाया जा रहा था।” घटना के तुरंत बाद, रेलवे के सीनीयर अधिकारी राहत और बचाव टीमों के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं लोगों को भी अलर्ट किया गया कि वे पटरी से उतरे वैगनों से दूर रहें और सिगरेट या बीड़ी न जलाएं।
रजनीश कुमार, डीआरएम, रतलाम डिवीजन “तीन डिब्बे पटरी से उतरे हैं, उनमें से एक तो उठ गया है। जो दूसरे वाला है ये थोड़ा चैलेंजिंग है इसके लिए क्रेन लगानी पड़ेगी। तीसरा वाला भी माइनर है तो उसमें ज्यादा दिक्कत नहीं आएगी। वजह तो देखिए, टीमें लगी हुई हैं, सारे सबूत इकट्ठे किए जा रहे हैं, कुछ जो भी निकलेगी वजह।”