Madhya Pradesh: अनूपपुर में पेपर मिल की फैक्ट्री में गैस लीक, 15 अस्पताल में भर्ती

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में ओरिएंट पेपर मिल (ओपीएम) की एक फैक्ट्री में क्लोरीन गैस रिसाव के बाद 15 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला कलेक्टर हर्षल पंचोली ने बताया कि अमलाई की फैक्ट्री में रिसाव रात करीब आठ बजे देखा गया, उन्होंने कहा कि प्रबंधन ने रिसाव को तुरंत बंद कर दिया लेकिन लगभग 20 लोगों ने आंखों में जलन की शिकायत की।

कलेक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और 15 लोगों को शहडोल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, उन्होंने बताया कि इन सभी की हालत सामान्य है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि “गैस रिसाव से कई लोग प्रभावित हुए हैं और उन्हें सांस लेने में थोड़ी दिक्कत हो रही है। यहां डिस्पेंसरी में प्राथमिक चिकित्सा की गई है लेकिन यहां पर ज्यादा डॉक्टर और व्यवस्था नहीं होने के कारण एंबुलेंस कलेक्टर साहब ने वहां से भेजी है अनूपपुर से। इनको हमने मेडिकल कॉलेज में रवाना किया है और मेडिकल कॉलेज के प्रशासन को भी हमने सजग कर दिया है जैसी ही ये लोग पहुंचे मुहैया उपचार करें ताकि इनको कोई प्रवाभ न पड़े।”

इसके साथ ही जिला कलेक्टर हर्षल पंचोली ने कहा कि ”21 सितंबर को शाम को साढ़े सात बजे के आसपास क्लोरीन गैस लीकेज होने की बात सामने आई है, जिसमें प्रशासन द्वारा सारी सुविधाएं सुनिश्चित कर ली गईं हैं। लगभग 15 लोग इसमें प्रभावित हुए हैं। 15 लोगों को शहडोल मेडिकल कॉलेज एवं अनूपपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है। सभी की स्थिति सामान्य है एवं पेपर मील वाले एरिया में किसी प्रकार की कोई कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है। न ही किसी प्रकार की जनहानि हुई है। हमने इस मामले की जांच के लिए एक जिला स्तरीय टीम का गठन किया है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *