Madhya Pradesh: जबलपुर में टीचर ने पेश की अनूठी मिसाल, ऐसे चला रही स्कूल

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के जबलपुर में गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल की टीचर ब्रजनंदनी सेन ने अनूठी मिसाल पेश की है। वो स्कूल के बच्चों को किराए पर कमरा लेकर पढ़ा रही है। दरअसल स्कूल की खस्ताहाल बिल्डिंग को कुछ वक्त पहले गिरा दिया गया था जिसके बाद बच्चों के पढ़ने के लिए कोई क्लासरूम नहीं बचा था। ऐसे में स्कूल में पांच साल से पढ़ा रही टीचर ब्रजनंदनी सेन ने ये कदम उठाया ताकि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो।

स्कूल के बच्चों का कहना है कि वे स्कूल की नई बिल्डिंग चाहते हैं। वे प्रशासन से जल्द से जल्द स्कूल की बिल्डिंग बनवाने की गुजारिश कर रहे हैं, बच्चों के माता-पिता और दूसरे टीचरों का कहना है कि अलग-अलग ग्रेड के बच्चों के लिए एक-साथ क्लास चलाना आसान नहीं है लेकिन ये पेड़ के नीचे या खुले में पढ़ने से बेहतर है, उन्हें उम्मीद है कि सरकार जल्द दी इस बारे में कोई फैसला लेगी।

अभिभावकों का कहना है कि “दिक्कत तो बहुत आती है पर अब क्या किया जा सकता है। पहले स्कूल था लेकिन अधिक जर्जर अवस्था में हो गया था। तो करीब एक -डेढ साल पहले उसको गिरा दिया गया। अब जब तक नहीं बनता है तब तक बहुत ज्यादा दिक्कत है यहां पर बच्चों को पढ़ने में। तो उस हिसाब से हम लोगों ने जो हमारे यहां के मैडम है बृजनंदनी सेन जी, यहां एक रूम लिया है किराये पे और बच्चों को यही शिक्षा दे रही है।”

इसके साथ ही टीचर ब्रजनंदनी सेन ने बताया कि “गांव के बच्चे हैं और गरीब परिवारों से हैं, मैं चाहती हूं कि गरीब बच्चे पेड़ों के नीचे ना बैठकर, मेरे से अगर कुछ प्रयास हो सके इन बच्चों के लिए इसलिए मैं अपने सैलरी से कर रही हूं कि बच्चा के नीचे या इधर-उधर मैदानों में ना घूमे। इससे अच्छा एक किराये का कमरा लेकर मैंने चाहा कि यहां इनको शिक्षा दी जाए।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *