Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भोपाल में आयोेजित कार्यक्रम में राज्य में सदस्यता अभियान की शुरुआत की। उन्होंने सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि “मध्य प्रदेश ने तय किया है, आपकी भाजपा की सरकार ने तय किया है कि अब तेज गति से देश का नंबर वन राज्य बने इसके लिए सारे लोगों ने कमर कसी है। इसके लिए आप सभी प्रतिबद्धता के साथ आघे जाएंगे, ये सिर्फ विकास की बात नहीं है, संवेदनाओं की बातों में भी हम उतने ही आगे बढ़ेंगे। हमने कहा कि हमारी सरकार गरीब का आंसू पोछने के लिए तैयार है, उसके सुख-दुख में खड़ी है।”
यादव ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों और बीजेपी सदस्यों के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया, इस कार्यक्रम में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी.डी. शर्मा भी मौजूद थे। हर छह साल में आयोजित होने वाले बीजेपीके सदस्यता अभियान के दौरान मौजूदा सदस्यता का नवीनीकरण किया जाता है और नए सदस्यों का रजिस्ट्रेशन किया जाता है।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने सोमवार को सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को अभियान के पहले सदस्य के रूप में नॉमिनेट किया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि “मध्य प्रदेश ने तय किया है, आपकी भाजपा की सरकार ने तय किया है कि अब तेज गति से देश का नंबर वन राज्य बने इसके लिए सारे लोगों ने कमर कसी है। इसके लिए आप सभी प्रतिबद्धता के साथ आघे जाएंगे। ये सिर्फ विकास की बात नहीं है, संवेदनाओं की बातों में भी हम उतने ही आगे बढ़ेंगे। हमने कहा कि हमारी सरकार गरीब का आंसू पोछने के लिए तैयार है, उसके सुख-दुख में खड़ी है।”