Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के गंजबासौदा में कांवड़ यात्रा के दौरान एक हादसा हो गया, बासौदा बेहलोट बाईपास से उदयपुर जा रही कावड़ यात्रा में ऑटो में बैठे तीन बच्चों को हाईटेंशन लाइन से करंट लग गया, जिसमे दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि एक मामूली रूप से घायल हुआ है, जिसका बासौदा में इलाज जारी है।
बासौदा में कावड़ यात्रा निकाली जा रही थी, तभी ही तीन बच्चे एक ऑटो पर सवार थे, इस बीच स्टील के पाइप हाई टेंशन लाइन से टकरा गया, हाईटेंशन लाइन से टकराने के चलते सभी बच्चों को करंट लग गया, उनका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है, सिविल सर्जन के अनुसार उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
परिजनों ने बताया गंजबासौदा तहसील से उदयपुर की ओर ये कावड़ यात्रा निकाली जा रही थी, यात्रा में सभी लोग शामिल थे। सिविल सर्जन शिशिर रघुवंशी ने बताया कि “अभी दो बच्चे बासौदा से रेफर हुए है। जिनको करंट लगने से यहां लेकर आया गया, उनको करंट लगने के बाद एक बच्चा ऊपर से गिर पड़ा, पेट में कोई पाइप घुसने से उसकी आंतें बाहर आ गईं। एक मरीज की कंडीशन ठीक नहीं है तो हम मेडिकल कॉलेज रेफर कर रहे हैं और दूसरा बच्चा यश ठीक हो रहा है।”