Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में पन्ना जिले के किसान दिलीप मिस्त्री रातों रात लखपति बन गए, हाल ही में उन्होंने तीन दोस्तों के साथ जमीन का छोटा सा टुकड़ा पट्टे पर लिया था। वहां खुदाई करते वक्त उन्हें हीरा मिला है। बाजार में उसकी कीमत 65 लाख रुपये बताई जा रही है।
दिलीप मिस्त्री और उनके दोस्तों ने हीरे को पन्ना डायमंड ऑफिस में जमा करा दिया है, हीरे की नीलामी से मिलने वाला पैसा सरकारी रॉयल्टी काट कर उसके मालिक को दे दिया जाएगा।
किसान दिलीप मिस्त्री ने कहा कि “रोज की तरह हम लोग दोना मचाकर, छान के बगराते हैं उसी तरह बगराते समय मिला है, हम चार लोग हैं। बाकी मिलने के बाद चारों लोगों को फोन लगाया, आ गए हैं, तो आज हीरा कार्यालय में जमा करने आए हैं, इस हीरे से बहुत उम्मीद है। पहले भी मिला है, इससे तो और सबसे ज्यादा उम्मीद है। ऊपरवाले ने दिया है और खुश हो गए हम लोग। बहुत बड़ा हीरा है। करोड़ों का है वो हमारी समझ में।”
इसके साथ ही हीरा अधिकारी रवि पटेल ने कहा कि “जरुआपुर से हीरा प्राप्त हुआ है। जिसका वजन 16 कैरेट 10 सेंट है। दिलीप कुमार मिस्त्री को हीरा प्राप्त हुआ है। ये उज्जव किस्म का हीरा है। आने वाले नीलामी में इसको रखा जाएगा। इसकी कीमत लाखों में होगी।”