Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में इंदौर के 22 साल के पार्थ लाहोटी ने एक ड्रोन डिलीवरी सिस्टम का सफल परीक्षण किया है, उन्होंने इंदौर से 22 किलोमीटर दूर महू में सिर्फ 15 मिनट में दवा और ब्लड की सप्लाई की।
पार्थ लाहोटी ने इलाके में मेडिकल सप्लाई कर एक क्रांतिकारी पहल की है, भारत की सबसे बड़ी ड्रोन कंपनी से ऑर्डर किए गए ड्रोन ने इंदौर मेडिकेयर अस्पताल से तेजी से दवाओं की सप्लाई की। लाहोटी ने कहा कि इमरजेंसी मेडिकल रिस्पॉन्स को बढ़ाने की क्षमता, ब्लड, दवाओं और टेस्ट रिपोर्ट जैसी जरूरी चीजों को जल्द से जल्द पहुंचाने में ड्रोन सेवा कारगर साबित होगी।
ड्रोन उड़ाने वाले छात्र पार्थ लाहोटी ने कहा कि “हमने एक टीम के साथ टाइअप करा, जो कि हिंदुस्तान के वन ऑफ द बेस्ट ड्रोन्स को मैन्यूफैक्चर करते हैं। हमने वो ड्रोन्स को इंदौर में लाया और इस प्रोजेक्ट को अंजाम दिया, इंदौर से महू तक हमने ट्रायल रखा था जो कि मुख्य रूप से स्टडी के लिए रखा है, जिसमें हमने इंदौर में मेडिकेयर की छत से ड्रोन को टेकऑफ कराया और महू में उसको लैंड कराया। जैसा कि आपको मालूम है कि इंदौर से महू की डिस्टेंस करीब 22 किलोमीटर की होती है।हमने इस डिस्टेंस को सिर्फ 15 मिनट में करा है, जो कि अगर एंबुलेंस या बाइक से करा जाए तो लगभग एक घंटे का समय लगता है।”