Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के दमोह में बेटे ने पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी, 30 साल के कमलेश अहिरवार ने विवाद के बाद पिता बब्बू अहिरवार को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया।
दमोह के एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस हत्या के पीछे की वजह का पता लगाने के लिए उससे पूछताछ कर रही है। पड़ोसियों ने बताया कि आरोपित कमलेश अहिरवार पहले भी कई विवादों में शामिल रहा है।
दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि “थाना हटा के अंतर्गत ये बिजोरी पाठक गांव में आज सुबह सूचना प्राप्त हुई है एक पुत्र द्वारा पिता की हत्या हुई है और वहां से वो फरार हो चुका है। इसमें एक मामला पंजीकृत करके आरोपित की खोजबीन शुरू की गई थी। इसमें पुलिस ने आरोपित को पकड़ भी लिया है। उससे भी पूछताछ जारी है।
फिलहाल अभी ये हो रहा है कि अभी भी वो नशे में ही मिला है। अभी इस संबंध में उससे ये पूछताछ जारी है कि घटना के पीछे कारण क्या है। जो गांव के लोग हैं, जो आस पास के लोग हैं उनके द्वारा दबाव बना कर कई बातें बताई जा रही हैं।”