Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिले के बियोरा में बन रही एक इमारत गिर गई, इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
एसडीओपी नेहा गौर ने बताया कि हादसा शिवधाम कॉलोनी में हुई, वहां 19 मजदूर काम कर रहे थे, शाम करीब सात बजे बहुमंजिली इमारत अचानक ढह गई।
मरने वाले मजदूर की पहचान भूरिया के रूप में हुई है, गंभीर रूप से घायल मजदूर को मौके पर ही प्राथमिक उपचार देने के बाद राजगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि हादसे के समय मजदूर घर की तीसरी मंजिल का स्लैब बिछा रहे थे।