Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के भितरवार तहसील के करहिया गांव में बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया, पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना उस समय हुई जब पीड़ित राजस्व अधिकारियों के साथ अपने खेत की पैमाइश करा रहे थे।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) निरंजन शर्मा ने बताया कि अचानक तेज आंधी और बारिश शुरू हो गई और खुद को बचाने के लिए लोग एक पेड़ और झोपड़ी के नीचे छिप गए। इसी दौरान पेड़ पर बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।
अधिकारी ने बताया कि राजस्व अधिकारियों ने झोपड़ी के नीचे शरण ली, जहां बिजली का प्रभाव कम हुआ। घटना पर दुख जताते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता देने का ऐलान किया है। साथ ही अधिकारियों को घायल व्यक्ति के अच्छे इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है।
ग्वालियर देहात एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने कहा कि “ग्वालियर के करहिया क्षेत्र में जो है आकाशीय बिजली गिरी, तो एक पेड़ के नीचे पांच लोग खड़े हुए थे। उनमें से चार लोगों की वहां घटनास्थल पर मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हुआ। जैसे ही सूचना प्राप्त हुई तो थाना प्रभारी और एसडीओपी घटना स्थल पर पहुंच गए। घायल को प्राथमिक इलाज के लिए थाना प्रभारी ने अपनी गाड़ी से तत्काल रवाना कर दिया और जो मृतक जन हैं…, बड़ी दुखद घटना है। हृदय विदारक घटना है। वहां पर पुलिस-प्रशासन द्वारा मौके पर कार्रवाई की जा रही है।”