Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों तापमान कुछ कम हुआ है, हालांकि लू के आसार बने हुए हैं, मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश में चक्रवात की वजह से गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
अनुमान के मुताबिक मध्य प्रदेश में 15 जून तक मानसून आ सकता है, इससे पहले गुरुवार को केंद्र सरकार ने निर्देश दिया था कि लू और जंगल की आग से निपटने के लिए बेहतर तैयारियां की जाएं, ताकि जान-माल का नुकसान न हो।
मौसम विज्ञानी अरुण शर्मा ने बताया कि “नॉर्थ वेस्ट एमपी के ऊपर वो साइक्लोन सर्कुलेशन बना हुआ है और उससे एक ट्रफ जो है वो वेस्ट बंगाल की तरफ अग्रसर है पॉइंट नाइन किलोमीटर के ऊपर और एक जो है वो राजस्थान के ऊपर भी साइक्लोन सर्कुलेशन वो जो है 1.5 किलोमीटर के ऊपर बना हुआ है। उसके कारण आप देख सकते हैं आज वो एमपी के ऊपर पाया जा सकता है। हम ऊपर बादल देख रहे हैं।”
इसके साथ ही कहा कि “मानसून जो है अभी हमारा जो मानसून की बात की जाए वो कर्नाटक के लगभग सभी राज्यों से होता हुआ, सभी जिलों से होता हुआ वो महाराष्ट्र के अंदर एंटर किया है और ये अब महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और उत्तर-पश्चिम पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर रहा है। मानसून की गति फिलहाल सामान्य है। मानसून जल्द ही आ जाएगा और नॉर्मल डेट जैसे हमारे राज्य की जो है प्रदेश की नॉर्मल डेट 15 जून के आस-पास की है तो हम उम्मीद कर रहे हैं कि अभी तक मानसून हमारे जिले में प्रदेश में एंटर करेगा।”