Madhya Pradesh: जबलपुर में अवैध संबंध के शक में पति ने पत्नी की हत्या की

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में 11 मई को श्मशान के पास मिले महिला के शव के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। वारदात माढ़ोताल थाना क्षेत्र के ग्राम मंगेला की है। पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों के शक की वजह से पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी थी। पुलिस के मुताबिक उन्हें 11 मई को दोपहर लगभग 2 बजे गांव के सरपंच ने जानकारी दी थी कि मंगेली श्मशान नाले के पास एक महिला का शव पड़ा है।

सूचना पर माढ़ोताल थाना पुलिस, एफएसएल टीम और नगर पुलिस अधीक्षक बी.एस. गोठरिया मौके पर पहुंचे और महिला के शव की स्थिति देखकर अनुमान लगाया गया कि वह दो दिन पुराना है। उसके सिर और छाती पर गहरी चोटों के निशान थे और शव को साड़ी में लपेटकर नाले में फेंका गया था। मृतका की शिनाख्त पार्वती वरकड़े के रूप में हुई और मृतका की चचेरी बहन रामबती कुंजाम ने शव की शिनाख्त की, इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान मृतका के पति शिवकुमार वरकड़े को हत्या के शक में हिरासत में लिया गया, और जब उससे सघन पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पूछताछ में आरोपी शिवकुमार ने बताया कि 10 मई की रात अवैध संबंधों के शक में उसने पास के खेत में पत्नी पर कुल्हाड़ी और डंडे से ताबड़तोड़ वार किए और उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को साड़ी में लपेटकर पास के नाले में फेंक दिया। आरोपी पति शिवकुमार ने बताया कि वो उसकी पत्नी को गैर मर्दों के साथ बातचीत करना पसंद नहीं करता था। पुलिस ने आरोपी शिवकुमार वरकड़े को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू से जांच की जा रही है।

सूर्यकांत शर्मा, एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा, “थाना मढ़ोताल के ग्राम मंगेला के सरपंच ने 11 मई को एक सूचना दी थी कि एक युवती का शव पड़ा हुआ है इस सूचना पर तत्काल मढ़ोताल पुलिस FSL अधिकारियों को लेकर मौके पर पहुंची थी, जहां पर उस मृतका की पहचान पार्वती बरकड़े के रूप में हुई थी, जो शिवकुमार बरकड़े की पत्नी थी। इसमें प्राप्त जानकारी केे आधार पर जब पति शिवकुमार बरकड़े को सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म करना कबूल किया, उसमें उसका कहना था कि उसको अपनी पार्वती पर शक था और एक दिन जब वो रात में चली गई तो वो उसे ढूंढते हुए वो एक खेत में गया जहां पर वो अर्धनग्न अवस्था में पड़ी थी, तो उसने कुल्हाड़ी और डंडे से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और शव को साड़ी में लपेटकर फेंक दिया था। शिवकुमार बरकड़े को गिरफ्तार कर लिया गया है और इसमें आगे की विवेचना की जा रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *