Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के महू में दिन के बढ़ते तापमान को देखते हुए, शहर के चिकित्सा अधिकारियों ने गर्मी की वजह से होने वाली बीमारियों से निपटने के लिए जरूरी इंतजाम किए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक महू और उसके आस-पास के इलाके के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।
अस्पतालों में जरूरी दवाएं और तरल पदार्थ उपलब्ध करा दिए गए हैं। साथ ही गर्मी की वजह से होने वाली बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए अलग बेड आवंटित किए गए हैं। हीट वेव वार्ड बनाए गए हैं। जरूरी दवाओं के स्टॉक रखने के अलावा अस्पताल परिसर को ठंडा रखने के लिए भी खास व्यवस्था की गई है। भीषण गर्मी और लू से निपटने के लिए अस्पताल सभी जरूरी सुविधाओं से लैस है। हालांकि गनीमत है कि महू में अब तक गर्मी से जुड़ी बीमारियों का कोई मामला सामने नहीं आया है।
डॉ. आर. एन. सिंह ने कहा, “महू जनपद में हीटवेव को लेकर हमारी सारी सीएचसी. पीएचसी और जिला अस्पताल अलर्ट मोड पर हैं। हर जगह में प्रचुर मात्रा में ओआरएस के पैकेट, आई वी फ्लूइड और जो भी दवाइयां हैं वो प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं। हम जगह बेड आरक्षित किए गए है हीट वेव को ले के। अभी तक ऐसा किछ रिपोर्ट नही हुआ है। हीट वेव को लेकर कोई भी मरीज रिपोर्टटेड नही है। सारे सीएचसी, पीएचसी पे हमारे दवाइयां और सारी पीएचसी जो हैं और सीएचसी पे चार चार बेड आरक्षित किए गए हैं हीटवेव को लेके। और कोल्ड रूम बनाए गए हैं वहां पे जिसमें जो है कुलर की व्यवस्था की गई है। सारी दवाइयां वहां पे उपलब्ध है।”